सुनो!!
मैं रावण...
अब बंद कर दो मुझे जलाना
साल दर साल तुम मुझे जला रहे हो
और मैं हर बार जी उठता हूं ठंडी राख से
और जी उठता हूं पूरी ताकत से
तुम बंद करो खामखां खुश होना
कि तुमने मुझे जला डाला है
मुझे जलाने से पहले
प्रश्न करो उस सत्ता से
जिन्हें प्रसन्न करके मैंने
प्राप्त किए थे वरदान
प्रश्न करो कि क्यों तप से
हासिल हो जाना चाहिए
सब कुछ
प्रश्न करो कि
क्यों वरदान वापिस नहीं लिए जा सकते
प्रश्न करो उस सत्ता से
कि देने के बाद ले लेने की ताकत
क्यों नहीं अर्जित की उसने
बुराई पर अच्छाई की जीत के मुहावरे
अब बासी हो चुके हैं
ज़रा तह में जाओ
गढो कोई नया मुहावरा
और सामने लाओ
न ए प्रश्न!!
मश
No comments:
Post a Comment