पड़ा और खड़ा
सुनो!
जब मैं शब्दकोश में पड़ा और खड़ा का अर्थ देख रहा था
वह सड़क पर पड़ा था और मैं सड़क पर खड़ा था।
जब मैं नींद की बेहतरीन और कम नुकसानदेह दवाइयां तलाश कर रहा था
वह सड़क पर बिना हिले डुले पड़ा था
और मैं सड़क पर बेचैन सा खड़ा था
जब मैं अपने एक अकाउंट के हैक हो जाने की सन्हा दर्ज कर रहा था
तब भी वह सड़क पर बेसुध पड़ा था
और मैं माथे पर हज़ार रेखाएं लिए खड़ा था
और जब मैं अपनी स्मार्ट घड़ी के आंकड़ों पर खुश हो रहा था
वह सड़क पर बिना हरकत पड़ा था!!
और मैं सड़क पर.....
ममता
No comments:
Post a Comment