Tuesday, May 27, 2025

अधूरी चीज़ों की फेहरिस्त...हमारे इर्द-गिर्द कुछ चीज़ें अधूरी सी हैं एक मकान की अधूरी खिंचीं दीवार एक अधूरी छूट गई सड़क अधूरी रह गई कोई किताब कोई कहानी अधूरी साफ़ करने को यह गया घर का कोई कोना अधूरा अधूरी रह गई कोई बात कुछ ख्वाब अधूरे सेकोई मौसम अधूरा साएक गीत अधूरा कितनी उम्मीद जगाती हैं ये तमाम अधूरी चीज़ें कि अभी बहुत कुछ बाकी हैकि मंज़िल अभी बाकी है! mamta

No comments:

Post a Comment