इमरोज़ के नहीं रहने का अर्थ!!
सुनो!
तुम्हारे नहीं रहने का अर्थ
रंगों का बिखर जाना भी है।
तुम्हारे नहीं रहने का अर्थ एक किंवदंती का नहीं रहना भी है
तुम्हारे नहीं रहने का अर्थ एक कहानी का नहीं होना भी है
तुम्हारे नहीं होने का अर्थ किसी ख्वाब का नहीं होना भी है
तुम्हारे नहीं होने का अर्थ किसी पहेली का नहीं रहना भी है
तुम्हारे नहीं रहने का अर्थ
गुमनाम का इतिहास हो जाना भी है
तुम्हारे नहीं रहने का अर्थ
प्रेम का बचे रह जाना भी है!!
अलविदा इमरोज़।
ममता 22/12/23
No comments:
Post a Comment