सुनो!!
घर का हर सामान मेरी प्रतीक्षा में है...
गेट पर पड़ा अख़बार,
सोफे पर पर पड़ी कमीज़,
रसोई के धुले-अनधुले बर्तन,
स्टडी में बिखरी किताबें,
और शेल्फ पर पड़ी धूल,
बकुल कथा..
हीली बोन की बत्तखें..
गौड हेल्प द चाइल्ड..
और भी बहुत कुछ अनपढा़,
बुक एंड के पीछे!!
No comments:
Post a Comment