और मेरा धैर्य कितना कम!
मां ये कैसी परीक्षा है जिसमें हर प्रश्न का उत्तर देना आवश्यक है
कोई मोहलत नहीं
क्या मैंने भी इतने ही प्रश्न किए थे कभी
और तुमने मेरे हर प्रश्न का उत्तर दे दिया था !
क्या मैं भी वैसे ही पुराने उत्तर भूल कर फिर नये प्रश्न तुम्हारे सामने रखकर तुम्हारी परीक्षा लिया करता था ।
मैं भी अपने अंदर एक मां को पाल लेना चाहता हूं !
जो हमेशा सफल हो जाए चाहे कितने ही लंबे हों प्रश्न पत्र!!
No comments:
Post a Comment