एक टुकड़ा घर के कोनों में
एक और बच्चे के हिस्से में
एक दूसरा दफ़्तर की मेज़ पर
एक टुकड़ा पार्टनर के लिए
एक मां के पास
एक कभी किसी ग्रॉसरी की दूकान तो कभी किसी सब्जी की दूकान पर
एक कभी अपने लिए बिंदी और चूड़ी की दूकान पर कुछ तलाशता हुआ
फिर शाम को वे सारे टुकड़े समेट कर मैं वापिस कभी रजाई और चादर में दुबक कर नींद के आगोश में चली जाती हूं।
No comments:
Post a Comment